MOTIHARI : मोतिहारी में एमडीएम डायरेक्टर के जांच में एमडीएम योजना की पोल खुल गयी है। एचएम उपस्थित बच्चो से अधिक हजारी बनाकर व मेनू को ताक पर रखकर एमडीएम की राशि गटक रहे थे। एमडीएम डायरेक्टर ने एचएम पर कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश पदाधिकारी को दिया है।
एमडीएम डायरेक्टर द्वारा अरेराज प्रखंड के चटिया बड़हरवा व चितमनपुर पंचायत के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में NPS चटिया दियर बिंद टोली स्कूल के एमडीएम की स्थिति काफी दयनीय बतायी गयी। स्कूल के बच्चों ने डायरेक्टर से बताया कि बिना सब्जी के सिर्फ खिचड़ी दिया गया था। वही फल भी नही दिया गया था। डायरेक्टर के छह विद्यालय निरीक्षण में तीन विद्यालय की एमडीएम व्यवस्था काफी बेहतर थी। वही दो विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया।
अरेराज प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालय का निरीक्षण मध्यान भोजन के निदेशक विनायक मिश्रा ने किया। निदेशक द्वारा प्रखंड के छः विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय रमसरिया गणेश,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रमसरिया,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चटिया दीयर बिन टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिंतामनपुर उर्दू, प्राथमिक विद्यालय चिंतामनपुर संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटिया दियर का निरीक्षण किया गया।जहां रा प्रा विद्यालय रमसीरिया गणेश की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई गई वही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चटिया दीयर बिन टोली में मध्याह्न भोजन पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय चिंतामणपुर संस्कृत के निरीक्षण के क्रम में रसोईया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बृज बिहारी महतो द्वारा डारेक्टर से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कि गई। जिस पर डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि मानदेय वृद्धि पर बात चल रही है। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटिया दीयर में पर्याप्त स्थान देखकर निदेशक द्वारा किचेन गार्डन लगाने का आदेश दिया गया। मौके पर बीईओ सुधा कुमारी,डीपीओ प्रहलाद गुप्ता ,शिव कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक,राज कुमार प्रखण्ड साधन सेवी मध्याह्न भोजन, नवनीत पांडेय डाटा एंट्री ऑपरेटर मध्याह्न भोजन मौजूद रहे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट