Bihar News : औरंगाबाद रामाबांध बस स्टैंड के समीप रविवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित हुई बाइक की चपेट में आने से एक 69 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. वहीं इस घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखंड के तुरता गांव निवासी बिंदा शर्मा के रूप में किया गया है. वही घायल का पहचान मुन्ना कुमार के रूप में किया गया है ,जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदौली गांव का रहने वाला बताया जा रही है.
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि बिंदा शर्मा के घर पर छठ पर्व हुआ था. शनिवार की सुबह वे अपने घर से बस पकड़कर बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव अपने छोटे भाई के ससुराल छठ पर्व का प्रसाद पहुंचाने गए थे. वह अपने घर वापस लौट रहे थे.इसी दौरान औरंगाबाद बाईपास के समीप उतरकर वे पैदल रामाबांध बस पकड़ने के लिए जा रहे थे. तभी बाइक की चपेट में आने उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान घायल बिंदा शर्मा की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक घायल मुन्ना कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वही मृतक बिंदा शर्मा के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देख. चीत्कार मारकर रोने लगे.
इधर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है. पता चला कि मृतक के तीन बेटे हैं. मृतक गांव में ही रहकर फर्नीचर का काम करते थे. घटना के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
औरंगाबाद से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट