LATEST NEWS

Bihar News: एक्शन में मोतिहारी एसपी ,एक माह में 1755 अभ्युक्त को जेल, वाहन से वसूले 1.10 करोड़ रुपया, अब भी कई चुनौती

मोतिहारी एसपी के अपराधियों ,शराब तस्करों,ड्रग्स तस्कर व लहेरिया कट वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये गए अभियान का असर दिखने लगा लगा है ।

अपराधियों पर शिकंजा
अपराधियों पर शिकंजा- फोटो : Reporter

Bihar News: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिला में पदभार संभालते ही अपराधियों,शराब तस्करों ,ड्रग्स तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया।एसपी के एक्शन के बाद मोतिहारी पुलिस की कुम्भकर्णी नींद खुली ।एसपी के सख्ती के बाद थाना पुलिस भी एक्शन में आयी।मोतिहारी पुलिस ने अक्टूबर माह में लूट,हत्या,डकैती ,अपहरण ,बलात्कार,एनडीपीएस शराब माफिया सहित कांड के 2206  अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया ।जिसमें 1755 अभ्युक्तो को सलाखों के अंदर भेजा ।वही एसपी ने लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने व अपराध को नियंत्रण करने व लहेरिया कट वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई को लेकर सभी थाना  को लेकर सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया था।

सभी थाना पुलिस ने बिना हेमलेट सहित लहेरिया कट वाहन चलाने वाले से एक करोड़ 10 लाख का दंड की वसूली मात्र अक्टूबर माह में किया है।वही पुलिस के दबिश को लेकर हत्या कांड सहित गम्भीर अपराध के आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है।वही एसपी ने अपराधियो के साथ साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त व शराब मामले व डियूटी में लापरवाही को लेकर अबतक आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियो से लेकर चौकीदार को भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई किया गया है।

मोतिहारी एसपी के अपराधियों ,शराब तस्करों,ड्रग्स तस्कर व लहेरिया कट वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये गए अभियान का असर दिखने लगा लगा है ।एसपी के अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में जिला के सभी थाना पुलिस ने अक्टूबर माह में अभियान चलाकर 2206 अभ्युक्तो को गिरफ्तार किया है।जिसमे 1755 को सलाखों के अंदर भेज दिया है ।जिसमे सबसे अधिक 454 शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।वही पुलिस ने 648 शराब पीने वाले को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने हत्या कांड के 24,हत्या के प्रयाश में 66 ,दहेज हत्या में 09,लूट कांड में 10,डकैती में 11,बलात्कार में 02,पोस्को एक्ट में  18,एससीएसटी में 25,पुलिस पर हमला कांड में 03,एनडीपीएस में 31,चोरी में 56,आर्म्स एक्ट में 50 सहित कांडों में 1755 लोगो को गिरफ्तार तक न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेजा है।वही पुलिस ने 60 अभियुक्तों के घर का कुर्की जप्ती किया है।वही पुलिस ने 136 अभियुक्तों के बिरुद्ध इस्तेहार तामिला कराया है।पुलिस ने  21 हथियार व 45 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।पुलिस ने 15349.22 लीटर देशी शराब,4203.09 लीटर स्प्रिट व 2977 लीटर बिदेशी शराब भी बरामद किया है।वही पुलिस ने सघन वाहन जांच कराकर सबसे अधिक बिना हेमलेट के वाहन चलाने वाले से 61.09 लाख ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस से 16.03 लाख,बिना सीट बेल्ट वाले चालक से 2.59 लाख,बिना इन्सुरेंस वाले वाहन से 6.28 ,नो इंट्री में 1.04 लाख,रंग साइड ड्राइवरिंग से 2.46 लाख,बाइक पर ट्रिपल लोडिंग से 8 .09 लाख ,यातायात बाधित से 15 हज़ार तो लहेरिया कट बाइक चलाने वाले से 1.63 लाख सहित वाहन जांच से पुलिस ने 1.10 करोड़ का दंड की वसूली किया है।

 एसपी ने निर्दोष को जेल भेजने के मामले में एक थाना अध्यक्ष को निलंबित किया है।वही शराब मामले में भी एक थाना अध्यक्ष को निलंबित किया है।वही सूचना संकलन में लापरवाही को लेकर 7 चौकीदार को भी निलंबित किया है।वही 112 की गाड़ी एक व्यक्ति के दरवाजे पर लगाकर डियूटी से लापता आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करते हुए कार्रवाई  किया गया है।वही एक दरोगा का शराब पीने व रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर उनको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है।वही कार्य मे लापरवाही को लेकर एक दर्जन से अधिक थानेदार का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।

रिपोर्ट-हिमांशु कुमार

Editor's Picks