बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: News4Nation के ख़बर का हुआ बड़ा असर, मिट्टी तेल घोटाले का खुलासा, डीलर पर कार्रवाई की तैयारी

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में मिट्टी तेल वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है। स्थानीय कार्ड धारियों ने आरोप लगाया है कि डीलर शबनम कुमारी सरकारी दर 56 रुपये प्रति लीटर के बजाय उनसे 100 रुपये प्रति लीटर वसूल रही थी

news 4 nation के ख़बर का हुआ बड़ा असर

BIhar News: मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में एक डीलर द्वारा कार्ड धारीयों से मिट्टी तेल की कीमत अधिक लेने और कम मात्रा में तेल देने के आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। इस मामले में news4nation की खबर के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है।

जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर दोनमा पंचायत के झीटकाही गांव की डीलर शबनम कुमारी पर आरोप है कि वह कार्ड धारियों को सरकारी दर 56 रुपये प्रति लीटर के बजाय 100 रुपये प्रति लीटर मिट्टी का तेल बेच रही थी। साथ ही, वह तेल की मात्रा भी कम दे रही थी।

इस मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कटरा और गयाघाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को एक जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है। यह टीम कार्ड धारियों के आरोपों की जांच करेगी और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा 

Editor's Picks