PATNA - राजधानी आगामी रमजान और होली पर्व की खुशियों में कोई खलल न पड़े जिसको लेकर पटना पुलिस लगातार सड़को पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। प्रमुख जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। इस दौरान पुलिस ने देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुटी है।
मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नहर रोड इलाके का है जहां पुलिस की गस्ती वाहन को देख अज्ञात युवक भागने लगा गस्ती पदाधिकारी दरोगा राम प्रवेश सिंह ने यह देख वाहन से उतार भाग रहे युवक को खदेड़ा जिस दरम्यान युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था जिससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक ने अपना नाम आकाश कुमार चाई टोला निवासी सुरेश साव का बेटा के रूप में बतलाया है। जो पुलिस की गश्ती वाहन को देख फरार होने लगा और पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार आकाश के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्त में आए युवक आकाश अपना नाम और पता गलत बतला रहा है। फिलहाल पुलिस सत्यापन के लिए लगातार इससे पूछताछ कर इसके बारे में पता लगाने में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट