Bihar News: बिहार में नशेड़ी और शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कटिहार पुलिस नशा को नाश करने के लिए अब विशेष अभियान चला रही है, इसी के तहत नगर थाना क्षेत्र मे नशे की अड्डा के रूप में सबसे चर्चित कोरिया टोली में तीन थानों की पुलिस ने मिलकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी किया।
छापेमारी के दौरान कई दुकानों के फ्रिज में, पानी के कार्टून में और अलग-अलग तरीके से देसी-विदेशी शराब को छुपा कर बिक्री किया जा रहा था,पुलिस ने इन सभी जहग पर सघन जाँच कर इस मामले में लगभग 50 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही आगे भी लगातार नशा को नाश करने के लिए ऐसे अभियान चलाने की बात कर रहे हैं ।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है। इसके बावजूद तस्कर मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके द्वारा गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थ का धंधा जोरों से चलाया जा रहा है। वहीं शराबबंदी के बाद ज्यादातर युवाओं में सूखे नशे की लत बढ़ रही है।
Report-Shyam kumar singh