बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

BIHAR NEWS : नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने घुसखोर पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पदाधिकारी पैक्स अध्यक्ष से 50 हज़ार रुपए ले रहे थे...पढ़िए आगे

BIHAR NEWS : नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
घुसखोर अधिकारी गिरफ्तार - फोटो : RAJ

NALANDA : रिश्वतखोर कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ नालंदा के सिलाव प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोहसराय थाना इलाके के 17 नंबर मोड़ के समीप पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने सिलाव प्रखंड के बीसीओ को गिरफ्तार किया है। वे रिश्वत की रकम लेने के लिए लक्जरी कार से बिहारशरीफ आए थे।  

निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गोरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार निक्कू से पैक्स चुनाव के मतदाता सूची में 14 फर्जी नाम काटने के लिए बीसीओ ने 50 रुपए की मांग किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की। जांच के बाद रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाया गया। इसके बाद बिहारशरीफ में जाल बिछाकर उन्हें रुपए लेने के लिए  बुलाया गया। 

बिहारशरीफ आने पर पैक्स अध्यक्ष ने उन्हें कार में रुपया दिए। इसके बाद रुपए गिनने के दौरान उन्हें रंगे हाथों दबोचा गया। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि वह किसी भी काम के लिए अक्सर रिश्वत की मांग किया करते थे। छापेमारी टीम में संजीव कुमार, सत्येंद्र राम, शालिग्राम कुमार ,अनिल कुमार, जहांगीर अंसारी, राजीव कुमार, शशिकांत कुमार, रणधीर कुमार सिंह, मणिकांत कुमार ,अमित कुमार शामिल थे  ।

नालंदा से राज और पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks