Death due to drinking poisonous liquor: बिहार में भले हीं पूर्ण शराबबंदी हो लेकिन दारु की महिमा सर्व व्यापक बताई जा रही है. लाल पानी के सेवन से लगातार मौत भी हो रहा है है. ऐसे में मधुबनी जिले में लोजपा (आर) के दो नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।कथित तौर पर एक ने शराब पी रखी थी।
पुलिस के अनुसार, बिस्फी प्रखंड के पायल नर्सिंग होम के संचालक और लोजपा (आर) के जिला आईटी सेल अध्यक्ष डॉ. अमरजीत यादव (28) बुधवार को अपने कमरे में मृत पाए गए। वहीं, लोजपा के बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान (50) की भी बुधवार सुबह अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि डॉ. अमरजीत यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। ललितेश्वर पासवान के परिजनों ने आनन-फानन में उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।
लोजपा के जिलाध्यक्ष अनुपम राजा ने दोनों नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अमरजीत यादव पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता थे और ललितेश्वर पासवान प्रखंड में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे थे।
डॉ. अमरजीत यादव: बुधवार को एक मरीज जब डॉ. अमरजीत को उठाने उनके कमरे में गया तो उन्हें मृत पाया।
ललितेश्वर पासवान की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी के अनुसार, वह मंगलवार रात शराब पीकर सो गए थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।