Bihar News - पिछले महीने अपराधियों के गोली का शिकार हुए मुखिया पति सह शिक्षक रहे मो शहजाद आलम की आज मौत हो गई। वो विगत एक माह से अधिक समय से पटना एम्स में जीवन और मौत की लड़ाई में जद्दोजहद कर रहे थे। इस दु:खद घटना के बाद शिक्षकों के साथ साथ क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छा गई। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सबके चहेते हरदिल अजीज मो शहजाद को खोने से शिक्षा महकमें को गहरा आघात लगा है।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड क्षेत्र के सिगोड़ी थाने सह पंचायत के मुखिया पति सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगंज सेहरा में पदस्थापित रहे शिक्षक के साथ साथ सबके चहेते मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एवं जुझारू सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता रहे मो सज्जाद आलम को विगत 27 अगस्त को शाम में अज्ञात अपराधियों ने अपनी ड्यूटी के बाद घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
इस घटना के बाद मोहम्मद सज्जाद आलम की पटना का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह अपने जीवन और मौत की जद्दोजहद में अपनी जीवन की आखिरी लड़ाई हार गए। इस घटना घटित होने के बाद पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक गलियारों के साथ शिक्षकों के बीच गहरी शोक की लहर छा गई। शिक्षक संघ को भी अपने हरदिल अजीज साथी को खोने से गहरा आघात लगा है।
इस घटना पर प्राथमिक शिक्षक संघ पटना जिला के प्रधान उप सचिव विमल कुमार, प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष शशि कुमार, सचिव मिथलेश कुमार, पूर्व संघ अध्यक्ष ज़ुदागी सिंह,शिक्षक अनिल कुमार आजाद,मोहम्मद इरफान वारिस,शंकर दयाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार राकेश, प्रमोद राम, नेहा कुमारी, पंचम मिश्र, वकील यादव, वशिष्ठ पासवान, महेंद्र पासवान, मुखिया निकेश कुमार, आनंद कुमार, समेत बड़े पैमाने शिक्षक संघ के साथियों एवं शिक्षकों ने अपनी प्रिय साथी सबके चहेते हरदिल अजीज एवं समाजसेवी रहे मो सज्जाद आलम की दुखद रूप से निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। यह शिक्षकों एवं संघ के लिए गहरा आघात है।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट