Bihar News - मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों से फसल क्षति की अनुदान राशि के नाम पर कृषि समन्वयक द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी । जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है । जिसके बाद वरीय अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया । जिसके बाद वरीय पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कर दोषी कृषि समन्वयक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड का है। जहां बीते दिनों बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटरा प्रखंड के किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी । इसके बाद सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित किसानों को कृषि अनुदान राशि दी जा रही है । जिसको लेकर प्रखंड के कृषि समन्वयक के द्वारा बाढ़ पीड़ित किसानों का लिस्ट तैयार किया जा रहा है ।
इसके लिए कृषि समन्वयक द्वारा बाढ़ पीड़ितों से अवैध वसूली की जा रही थी । जिसका वीडियो किसी ने चुपके से बना लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियों के वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने संज्ञान लिया है और उन्होंने वायरल वीडियो की जांच का आदेश कटरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
इस मामले को लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कटरा प्रखंड के कटाई पंचायत के कृषि समन्वयक का बाढ़ पीड़ितों से अवैध रूप से पैसा वसूल करने का एक मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच के लिए कटरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है। अगर मामले सत्य पाया जायेगा तो संबंधित कृषि समन्वयक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट