Bihar News: बिहार में अप्रैल, 2016 से शराबबंदी है लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता है जब शराब बरामदगी खबर न मिले. लोग चोरी-छिपे इसे पी रहे हैं और जहरीली शराब की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो रही है. इतना तक तो ठीक है लेकिन जिनपर तस्करी रोकने की जिम्मेवारी है वहीं शराब की धंधेबाजी करने में लगे हैं! छपरा के रहने वाले दरोगा जी शराब की तस्करी कर रहे थे. दारोगा जी को बलिया में माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जमुआ बंधे के पास घेराबंदी कर न सिर्फ अवैध शराब लदी कार बरामद किया, बल्कि शराब तस्कर रवि किशन पराशर पुत्र स्व. पशुपति नाथ (निवासी मिश्रवलिया, पोस्ट जलालपुर, थाना जलालपुर छपरा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तस्कर को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पटना पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है.
शराबबंदी का उल्लंघन करने के आरोप में कई लाख लोग जेल जा चुके हैं. तस्कर धरा भी रहे हैं इसके बावजूद शराब की तस्करी आखिर रुक क्यों नहीं रही है.
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह