PATNA - पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनों ठगों को महाराष्ट्र, गुजरात सहित सात राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। आज दोनों को पटना में पुलिस चेंकिंग के दौरान पकड़ा गया है। सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि दोनों ठगों की गिरफ्तारी गांधी मैदान के पास से की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों फर्जी पुलिस और आईबी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे।
सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार रहमत और मासूम दोनों सक्रिय सदस्य हैं जो की राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्र में ठगी की घटना को फर्जी पुलिस बनकर अंजाम देकर फरार हो जाते थे और एक बार फिर वह राजधानी पटना में ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। जहां पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सरावत ने बताया कि दोनों एमपी के रहने वाले हैं। उसे गिरफ्तार किया गया है। रहमत के पास एक फर्जी एमपी का पुलिस आई कार्ड बरामद हुआ है। जिसके सहारे घटना को लगातार अंजाम देते थे। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पुलिस के फर्जी आई कार्ड के जरिए लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाया है।
ईरानी गिरोह से था संपर्क
फिलहाल, इस मामले में पूछताछ के बाद यह बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि यह ईरानी गिरोह के बड़े सक्रिय सदस्यों से अपना संपर्क रखते हैं। जिसमें इसके अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस की जारी है। पुलिस ने उनके पास से एमपी का एक जाली पुलिस आई कार्ड, महाराष्ट्र का फर्जी आधार कार्ड, एक एंड्रॉयड फोन, एक की पैड फोन बरामद किया है।
अनिल कुमार की रिपोर्ट