Republic Day in Bihar: गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिहार पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गई है। बिहार पुलिस ने बुधवार को बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में कई स्थानों पर विशेष समारोह आयोजित किये जाने हैं। इन समारोहों में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी अधिक संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित होते है। गणतंत्र दिवस के इन समारोहों के सुरक्षित आयोजन को लेकर बिहार पुलिस सजग है।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था के सफल संधारण को सुनिश्चित करने हेतु बिहार पुलिस मुख्यालय के विधि व्यवस्था प्रभाग द्वारा सभी पुलिस क्षेत्रों / जिलों के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उप-महानिरीक्षक / वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक (रेल सहित) एवं पुलिस मुख्यालय के संबंधित प्रभागों / इकाईयों के वरीय पदाधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं.
समन्वय/सुरक्षा/विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बलों की प्रतिनियुक्ति :-
• सुरक्षा संबंधी तैयारियों के लिए जिला प्रशासन के समन्वय से समन्वय बैठक किया जाना।
• पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
• समारोह स्थल पर दर्शक दीर्घा में उपस्थित व्यक्तियों तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर निगरानी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
• समारोह स्थल पर आने वाली महिलाओं की गतिविधि पर निगरानी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
• कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास, प्रतिनियुक्त बलों की ब्रीफिंग एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया जाना
• प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / कर्मियों की पहचान हेतु सीरियल कलर पास निर्गत किया जाना
कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा प्रबंधन :-
• संभावित अधिक भीड़ के दृष्टिगत समारोह स्थल के बैरिकेडिंग का मजबूत एवं ससमय तैयार होना
• समारोह स्थल के समीप भवनों में रहने वालों की सूची तथा नये रहने आये व्यक्तियों का सत्यापन
• समारोह से पूर्व होटल, सराय, धर्मशाला आदि की गहन जाँच। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टेम्पू स्टैण्ड, सिनेमा हॉल सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी।
• जिला के अन्तर्गत वाहनों एवं जिला के सीमाओं पर भी वाहनों की गहन जाँच।
• पूर्व से समकालीन अभियान ताकि असामाजिक तत्वों / वारंटियों की गिरफ्तारी आदि हो सके।
तोडफोड विरोधी जाँच (Anti Sabotage Check):-
मुख्य समारोह स्थल एवं के समीप झंडोतोलन मंच, वी०आई०पी० दीर्घा, दर्शक दीर्घा सहित पूरे संबंधित स्थल का सुरक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक रूप से गहन Anti Sabotage Check करना।
• DFMD/DSMD/HHMD का कुशलता से उपयोग करना।
• Anti Sabotage Check के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति ।
नियंत्रित प्रवेश प्रबंधन (Access Control) :-
• मुख्य समारोह स्थल में काफी संख्या में संभावित दर्शक के आलोक में मुख्य समारोह स्थल के सभी प्रवेश द्वारों पर DFMD/DSMD/HHMD की समुचित व्यवस्था करना।
• दर्शक दीर्घा में आने वाले व्यक्तियों की Frisking एवं उनके बैग इत्यादि की गहन जांच करना।
आपदा/आकस्मिकता प्रबंधन :-
• चिकित्सीय सहायता की आकस्मिकता की स्थिति में नजदीकी अस्पताल का चयन
• चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों एवं पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं का उपलब्ध रहना
• पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था
• किसी भगदड़ की स्थिति के निवारण हेतु पर्याप्त Exit Gates की व्यवस्था
• पर्याप्त संख्या में अग्निशमन दस्ता (Fire Tender) की व्यवस्था
• सशक्त एवं प्रभावकारी त्वरित कार्य बल (Quick Response Team) की व्यवस्था
• पर्याप्त संख्या में वज्र वाहन एवं एण्टी राईट (Anti-Riot) बल की प्रतिनियुक्ति
• वितंतु व्यवस्था को सुदृढ़ रखना
• VVIPs के लिए वैकल्पिक मार्ग एवं सुरक्षित भवन पूर्व से निर्धारित रखना।
निगरानी / यातायात / विधि-व्यवस्था प्रबंधन :-
• असामाजिक तत्त्व एवं भीड़ के गतिविधि पर निगरानी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में CCTV की समुचित व्यवस्था करना।
• समारोह में आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु उचित स्थान पूर्व निर्धारित कर लिया जाना।
• समारोह में आने वाले सभी वाहनों का Anti Sabotage Check करना।
• सावधानी रखने के दृष्टिकोण से पार्किंग के पास बालू के बोरे रखे जाना।
• कार्यक्रम स्थल की ओर आने जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था का पूर्व से निर्धारण, प्रचार-प्रसार एवं सुचारू संचालन ।
• समारोह में सम्मिलित होने वाले झांकियों की भी Anti Sabotage Check करना।
• वाहनों के चालको एवं झॉकी में सम्मिलित व्यक्तियों का चरित्र सत्यापन करना।
• कार्यक्रम स्थल के समीप ऊँचे भवनों पर पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति ।
• असामाजिक तत्वों की गतिविधि की निगरानी हेतु समारोह स्थल पर Videography की व्यवस्था।
• रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक आदि की सुरक्षा हेतु असामाजिक तत्वों की गतिविधि की निगरानी एवं आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करना। संदिग्ध रेल यात्रियों की गतिविधि पर निगरानी रखना।
• असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर भौतिक एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखना।