Bihar Police News : SP ने छापेमारी कर दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार,गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई...पुलिसवालों में हड़कंप..

Bihar Police News - वैशाली एसपी ने एसआई सहित सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह सभी जब्त शराब को छिपाकर अपने लिए रख लेते थे या बेचने का काम करते थे। जिसमें एसपी ने जांच करवाई तो इसे सही पाया गया।

Bihar Police News : SP ने छापेमारी कर दरोगा समेत सात पुलिसकर
एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - जिले के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय शराब छिपाने के मामले में आईटीएफ प्रभारी होमगार्ड के जवान चालक समेत 7 कर्मियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि छापेमारी में बरामद शराब की कुछ बोतलें वह अपने इस्तेमाल  के लिए या बेचने के लिए रख लेते हैं। जब एसपी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जांच कराई, जिसमें इसे सही पाया गया। वैशाली एसपी हरकिशोर राय खुद इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे।  

यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम 3 के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब यह लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं। यह लोग स्वयं पीने के लिए रखते हैं या बेच देते हैं। 

महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना के पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान करीब 32 लीटर देसी और एक बोतल 500 मल विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

Nsmch
NIHER

जिन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें एसआई निसार अहमद, पीसी मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड के जवान रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार एवं चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। सभी से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए बना था एंटी लिकर टास्क फोर्स

बिहार पुलिस ने शराब के धंधे पर नकेल कसने के लिए कई जिलों में एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) का गठन किया था। वैज्ञानिक पद्धति से सूचना एकत्र कर शराब माफयाओं और तस्करों को गिरफ्तार करना इनकी जिम्मेदारी है। लेकिन, वैशाली में एएलटीएफ की टीम पर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने के आरोपों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

REPORT - RISHAV KUMAR