LATEST NEWS

Bihar Police News:लाश गिरने दो,मर जाएगा,मार देगा,पोस्मार्टम कर देंगे, बेरहम थानेदार के जवाब से शर्मसार हुआ बिहार..महिला डर कर बाथरूम में छिप गई..

महिला रूम के अंदर से ही डायल 112 पर कॉल किया लेकिन लाइन बीजी था। परिचित अरुण श्रीवास्तव को कॉल किया। उन्होंने थानेदार का नंबर दिया। लगातार पांच बार कॉल करने पर रिसीव किया गया। पूरी बात बताई तो जवाब दिया।

Bihar Police News:लाश गिरने दो,मर जाएगा,मार देगा,पोस्मार्टम कर देंगे, बेरहम थानेदार के जवाब से शर्मसार हुआ बिहार..महिला डर कर बाथरूम में छिप गई..
थानेदार के जवाब से शर्मसार हुआ बिहार- फोटो : freepik

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सुशासन बाबू के पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है ,जहां एक डरी-सहमी महिला के द्वारा कई बार फोन करने के बाद थानेदार ने फोन उठाया। महिला का शिकायत सुनने के बाद मिठनपुरा थानेदार ने फोन करने वाली महिला को जवाब दिया 'लाश गिरने दो, मर जायेगा,तब आएंगे और आकर पोस्टमार्टम करा देंगे। वही थानेदार का जवाब सुन पीड़ित महिला और डर गई। और अपना रूम बंद कर छिपी रही। ढ़ाई घंटे तक महिला दहशत में रही। जिसके बाद महिला के एक परिचित ने पूरी मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को किया है।

आपको बता दें कि पूरा मामला मिठानपुरा थाना के राजपूत द्वार मोहल्ले का है। जहां मामले को लेकर पीड़ित रिंकू देवी ने बताया उसका देवर नशेड़ी है। नशे में अकसर लड़ाई झगड़ा करने लगता है। शनिवार को तो महिला के देवर ने हद ही कर दी। शराब पीकर घर आया और नशे में महिला के साथ गाली गलौज करने लगा। वही महिला ने जब गाली का विरोध किया तो देवर ने तलवार निकाल लिया। तलवार भाजने लगा। जिसके बाद महिला डर से रूम में जाकर छिप गई। 

महिला ने डायल 112 पर कॉल किया

महिला रूम के अंदर से ही डायल 112 पर कॉल किया लेकिन लाइन बीजी था। परिचित अरुण श्रीवास्तव को कॉल किया। उन्होंने थानेदार का नंबर दिया। लगातार पांच बार कॉल करने पर रिसीव किया गया। पूरी बात बताई तो जवाब दिया। मार देगा काट देगा तब आएंगे और पोस्टमार्टम करा देंगे। बता दें कि मुजफ्फरपुर की यह घटना समाज और प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर करती है कि कानून और व्यवस्था की खामियों को दूर करना कितना जरूरी है।

Editor's Picks