बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : टॉप 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी कामयाबी, बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कई मामलों में फरार कवि पासवान

बिहार पुलिस ने राज्य भर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा अभियान चला रखा है. इसमें जिलों के टॉप 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने की खास कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में बिहार एसटीएफ ने कवि पासवान को गिरफ्तार किया है.

Bihar STF
Bihar STF - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार पुलिस ने विभिन्न जिलों के टॉप 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के खिलाफ चला रखे अपने अभियान में पूर्णिया में बड़ी सफलता हासिल की है. बिहार एसटीएफ द्वारा पूर्णियाँ जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी कवि पासवान गिरफ्तार किया गया है. 


नए वर्ष के पहले दिन ही बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं पूर्णियाँ जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णियाँ जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी कवि पासवान को जिले के रुपौली से गिरफ्तार किया गया. 


कवि पासवान जिले के रुपौली के अजहोकोपा थाना निवासी जयकिशोर पासवान का पुत्र है. आरोपी के खिलाफ रूपौली (पूर्णियों) थाना कांड संख्या 162/24 दिनांक 24.10.2024 धारा 308 (4)/3(5) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज है. 


पुलिस के अनुसार उक्त अपराधकर्मी बबलु कुमार पासवान माता अंजनी देवी सा० अजहोकोपा थाना रूपौली जिला पूर्णियों की हत्या में शामिल था। उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध पूर्णियों एवं कटिहार जिला के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

Editor's Picks