Bihar News : बिहार पुलिस ने विभिन्न जिलों के टॉप 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के खिलाफ चला रखे अपने अभियान में पूर्णिया में बड़ी सफलता हासिल की है. बिहार एसटीएफ द्वारा पूर्णियाँ जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी कवि पासवान गिरफ्तार किया गया है.
नए वर्ष के पहले दिन ही बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं पूर्णियाँ जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णियाँ जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी कवि पासवान को जिले के रुपौली से गिरफ्तार किया गया.
कवि पासवान जिले के रुपौली के अजहोकोपा थाना निवासी जयकिशोर पासवान का पुत्र है. आरोपी के खिलाफ रूपौली (पूर्णियों) थाना कांड संख्या 162/24 दिनांक 24.10.2024 धारा 308 (4)/3(5) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज है.
पुलिस के अनुसार उक्त अपराधकर्मी बबलु कुमार पासवान माता अंजनी देवी सा० अजहोकोपा थाना रूपौली जिला पूर्णियों की हत्या में शामिल था। उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध पूर्णियों एवं कटिहार जिला के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।