PATNA - BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे पर प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने आज तक यह नहीं बताया कि क्यों अमित शाह चाहते थे कि वह जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। पहले उन्हें यह बताना चाहिए।
संवाद यात्रा पर रवाना होने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर को एक्टर बताया। उन्होंने कहा कि वैनिटी वैन एक्टर्स-एक्ट्रैस का होता है और यह वैनिटी वैन प्रोड्यूसर उपलब्ध कराता है। अब समझ जाइए कि एक्टर कौन है और प्रोड्यूसर कौन। तेजस्वी ने इशारों में बता दिया कि प्रशांत किशोर को बीजेपी का सपोर्ट मिल रहा है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर बोले
तेजस्वी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर कहा कि हमने पहले भी कहा था कि इस पर कोई राजनीतिकरण ना हो अभ्यर्थियों की यह मांग थी इस वजह से हमने नैतिक समर्थन दिया था। लेकिन कुछ लोगों ने जाकर इस आंदोलन को पूरी तरीके से खत्म किया वह कौन लोग हैं यह सब को पता है। बताने की जरुरत नहीं है।
कुछ लोग आंदोलन को तोड़ने की कोशिश में लगे थे। उन्होंने आंदोलन को हाईजैक किया। एक डील के तहत अभ्यर्थियों को लाठी से कुचला गया।
रिपोर्ट - रंजन कुमार