Bihar News : नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने गया जिले से कुख्यात वांछित नक्सली कृष्णा यादव उर्फ कौशल यादव गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कृष्णा यादव उर्फ कौशल यादव की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
कृष्णा यादव उर्फ कौशल यादव को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा गया के धनगाई थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. वह गया जिला का निवासी है और कुख्यात वांछित नक्सली के रूप में शामिल है.
गया के धनगाईं थानाक्षेत्र के देवनिया निवासी तुलसी यादव के बेटे कृष्णा कुमार उर्फ कौशल कुमार पर गया एवं औरंगाबाद जिला के विभिन्न थानों में 19 नक्सल कांड दर्ज हैं। वर्ष 2013 में शेरघाटी थाना अन्तर्गत डोभी ओ०पी० के पुलिस गश्ती दल पर हुए अंधाधुन फायरिंग की घटना में उक्त नक्सली शामिल था।
उसके खिलाफ गया के बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना कांड सं0-528/13 दि0-11.11.13 धारा 147/148/326/307/302/379/435/ 120बी भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/13/16/20 /21/38 यू०ए०पी० एक्ट में मामला दर्ज है.