बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, वांछित नक्सली गया से गिरफ्तार, पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग सहित 19 मामले दर्ज

नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ का शिकंजा कसने के अभियान जारी है. इसी क्रम में एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को सफलता मिली है. जिस वांछित को गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ विभिन्न जिलो के थानों में कुल 19 मामले दर्ज हैं.

 Bihar STF /Bihar Police
Naxalite arrested by Bihar STF- फोटो : news4nation

Bihar News : नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने गया जिले से कुख्यात वांछित नक्सली कृष्णा यादव उर्फ कौशल यादव गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कृष्णा यादव उर्फ कौशल यादव की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. 


कृष्णा यादव उर्फ कौशल यादव को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा गया के धनगाई थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. वह गया जिला का निवासी है और कुख्यात वांछित नक्सली के रूप में शामिल है. 


गया के धनगाईं थानाक्षेत्र के देवनिया निवासी तुलसी यादव के बेटे कृष्णा कुमार उर्फ कौशल कुमार पर गया एवं औरंगाबाद जिला के विभिन्न थानों में 19 नक्सल कांड दर्ज हैं। वर्ष 2013 में शेरघाटी थाना अन्तर्गत डोभी ओ०पी० के पुलिस गश्ती दल पर हुए अंधाधुन फायरिंग की घटना में उक्त नक्सली शामिल था।  

 

उसके खिलाफ गया के बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना कांड सं0-528/13 दि0-11.11.13 धारा 147/148/326/307/302/379/435/ 120बी भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/13/16/20 /21/38 यू०ए०पी० एक्ट में मामला दर्ज है. 

Editor's Picks