MOTIHARI - बिहार में फिर एक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मार दी। जिसमें शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इरशाद के रूप में की गई है। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के डुमरिया घाट थाने की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि इरशाद रामपुरवा में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल चलाता था। आज सुबह वह स्कूल जा रहा था, इसी दौरान पड़ोस में रहनेवाले हसमुद्दीन ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी।
पीछा कर सिर में मारी गोली
पेट में गोली लगने के बाद इरशाद बचने के लिए 300 मीटर दूर भागकर अपने चाचा के घर पहुंचा, लेकिन घर का दरवाजा बंद था। जिससे उसे कोई मदद नहीं मिली। इसी दौरान हसमुद्दीन ने इरशाद के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। दो गोली लगने के बाद इरशाद को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गईष
चल रहा था जमीन विवाद
परिजनों ने बताया कि गोली मारनेवाला हसमुद्दीन इरशाद का रिश्तेदार बताया जा रहा है। दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हसमुद्दीन ने 2 लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा