Bihar News: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे युवक के दोनों पैर कटे,हाजीपुर स्टेशन पर दर्दनाक हादसा

हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का दोनों पैर कट गया। घटना की जानकारी मिलते हैं आरपीएफ पुलिस ने घायल युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

 tragic accident
स्टेशन पर दर्दनाक हादसा- फोटो : reporter

Bihar News: हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली घटना में बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक युवक के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए। घटना शुक्रवार शाम प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई, जब युवक चलती बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

घायल युवक की पहचान छपरा जिले के छपरा थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी रशीद अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना अंसारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुन्ना अंसारी परीक्षा देने के बाद अपने घर लौट रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले गई। हालांकि, डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

Nsmch

आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि युवक प्लेटफॉर्म पर लापरवाही बरतने के कारण हादसे का शिकार हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हमेशा ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय सावधानी बरतें।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks