बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime: नए साल पर शराब का स्टॉक जमा करने में लगे हैं धंधेबाज, तस्करों के मंसूबे पर वैशाली पुलिस ने फेरा पानी

सूबे में शराबबन्दी के बावजूद नए साल पर जश्न मनाने वालों के लिए विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक जमा करने की कवायद शराब कारोबारियों ने तेज कर दी है।शराब कारोबारी नये साल में प्रतिबंधित विदेशी शराब बेचकर मोटी कमाई करने के चक्कर में तरह तरह का तिकड़म भिड़ा रहे।

Bihar Crime
तस्करों के मंसूबे पर वैशाली पुलिस ने फेरा पानी- फोटो : Reporter

Bihar Crime:बिहार में शराबबन्दी है। इसके बावजूद नए साल पर जश्न मनाने वालों के लिए विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक जमा करने की कवायद शराब कारोबारियों ने तेज कर दी है। शराब कारोबारी नये साल में प्रतिबंधित विदेशी शराब बेचकर मोटी कमाई करने के चक्कर में तरह तरह का तिकड़म भिड़ा रहे हैं। तस्कर दूसरे राज्यों से सड़क मार्ग व रेल मार्ग के रास्ते विदेशी शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगवा कर स्टॉक करने में लगे हैं। वैशाली पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जिलें के महुआ में महुआ पुलिस और पटना मध निषेध की टीम की ने संयुक्त छापामारी में महुआ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में 6 चक्का ट्रक पर 498 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। यह ट्रक यूपी नंबर का है। शराब कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने नए साल में खपाने के लिए बड़े पैमाने पर शराब मंगाया था। जिसकी भनक पटना मध्य निषेध टीम को मिली थी।  और बड़ी करवाई कि गई है। 

महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली के पास मध्य निषेध पटना की टीम और महुआ थाना के संयुक्त छापेमारी में यह ट्रक बरामद किया गया। ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर लगभग 500 कार्टून विदेशी शराब को छुपाया गया था। यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई को दर्शाती है। इस करवाई से शराब माफियाओं में हड़कप मच गया है। हालांकि की पुलिस आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से भाग निकला। 

इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि बड़े पैमाने पर शराब आने की सूचना मिली थी और पटना मध्य निषेध टीम की मदद से संयुक्त कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में बड़े पैमाने पर शराब बरामद की गई है। अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी के बारे में पता लगाया जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक करवाई कि जाएगी।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks