BUXAR - बक्सर में दुर्गा पूजा संपन्न होते ही अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। स्थिति यह है शहर में थाने से महज 200 मीटर दूर स्टेशन रोड में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। जिसमें गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से व्यस्त रहनेवाले मार्ग पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार ने फायरिंग करनेवाले एक आरोपी को पकड़ लिया। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
दिन के डेढ़ बजे की घटना
गोलीबारी की यह घटना दिन के डेढ़ बजे के करीब स्टेशन रोड स्थित हीरो एजेंसी के ठीक बगल में अंजाम दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने हीरो एजेंसी के बगल में मौजूद एक मकान को घेरे में ले लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सात से आठ राउंड फायरिंग की गई है।
एक युवक को लगी गोली
गोलीबारी की इस घटना में पीसी कालेज के पास निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ अंकू सिंह नामक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल युवक को उसके साथी इलाज के लिए एकाक्षी नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराए हैं।
गोलीबारी की पुष्टि करते सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष के युवकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया है।
घटनास्थल की जांच के क्रम में मौके से 7.65 एमएम का दो खोखा बरामद किया गया है। इस मामले में बक्सर शहर के निवासी आदित्य उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।