CHAPRA : जिले में बैखौफ हुए अपराधी अब मंदिरों को भी अपना निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की गश्ती व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोर लगातार रिहायशी इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की वारदातों को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
ताज़ा मामला सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद मेलाघाट धर्म नाथ बाबा का मठिया गांव से सामने आ रही है। जहां मंगलवार की सुबह में एक युवक मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बहाने मंदिर में घुसा एवं मंदिर से अष्टधातु की बनी एक मूर्ति लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिरांद मेलाघाट के समीप धर्मनाथ बाबा का मठिया गांव में राजा मौर्य ध्वज किले के खुदाई स्थल के समीप स्थित मंदिर में मंगलवार को लगभग 11 बजे एक युवक आया एवं बोला की नौकरी लगा है। इसी खुशी में मंदिर में प्रसाद चढ़ाना है। प्रसाद चढ़ाने के नाम पर मंदिर के पुजारी ने युवक को मंदिर में जाने की अनुमति दे दी। इसी दौरान युवक मंदिर से अष्टधातु की बनी मूर्ति लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी कुछ देर बाद लोगों को हुई। घटना की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया एवं मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डोरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच में जुट गई। विदित रहे कि सारण जिले में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी होने की घटनाएं नहीं रूक रही है। चोर चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहें हैं।
छपरा से शशि की रिपोर्ट