CHAPRA : छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के समीप सोमवार की शाम दलालों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक दलाल द्वारा दूसरे दलाल पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसमें दो दलाल गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
इस घटना में जख्मी रिवीलगंज थाना क्षेत्र दिलिया रहीमपुर गांव का मिथिलेश सिंह का पुत्र अनिकेत कुमार सिंह तथा नगर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर मोहल्ला का ध्रुव प्रसाद का पुत्र राजनंदन उर्फ मोनू बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल मे घायल ने बताया कि हम लोग अस्पताल कैंपस में बैठे थे। तभी मोनू राय और नन्हे राय पहुंच कर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
इस संदर्भ में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल के अंदर इस चाकू बाजी की घटना से सभी चिकित्सक मे भय व्याप्त है। उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए। आए दिन चाकू बाजी व मारपीट की घटना घटित होते रहती है। वहीं देर शाम तक प्राथमिकी नहीं की गयी थी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट