बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Chhath Puja 2024 - पटना में छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों और पुलिस की बुलाई बैठक, नौ घाटों को व्रत के लिए बताया अनुपयुक्त

Chhath Puja 2024 - पटना में छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों और पुलिस की बुलाई बैठक, नौ घाटों को व्रत के लिए बताया अनुपयुक्त
छठ की तैयारी के लिए पटना प्रशासन और पुलिस की बैठक- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - छठ महापर्व को लेकर सोमवार को  जिला प्रशासन की ओर से पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग बुलाई गई थी जिसमें छठ महापर्व में किस तरह से तैयारी करनी है। और जो लोग छठ पर्व मनाने आएंगे उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर भी वरीय पदाधिकारी ने कई सारे दिशा निर्देश दिए

पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया की दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी जो सभी छठ घाटों पर प्रतिनियुक्ति है उनकी ब्रीफिंग आज बुलाई गई थी कि किस तरह उनका मुस्तैद रहना है ताकि छठ व्रतियों को किस तरह की सुविधा न हो और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो

पूरे पटना जिले में 1000 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और 5000 पुलिस बल और पदाधिकारी तैनात किए गए हैं व्यापक पैमाने पर तैयारी है कल से ही सभी लोग घाटों पर प्रतिनियुक्त हो जाएंगे

पूरे पटना जिलों में 550 प्रमुख घाट हैं पटना शहर में 102 घाट है और 63 तालाब है और 45 पार्क है जहां छठ को लेकर तैयारियां की गई है।

पूरे पटना में 9 खतरनाक घाट है, जिनमें एलसीटी घाट पहलवान घाट राजापुर घाट शामिल हैं, इसके अलावा अनुपयुक्त घाटों बंसी घाट अदालतगंज घाट  टी एन बैनर्जी घाट अंटाघाट शामिल है। इन घाटों पर पानी नहीं हैं। प्रशासन ने अपील है कि व्रती इन घाटों पर न जाएं। लोगों की जानकारी के लिए है उन घाटों को लाल कपड़ों से घेर दिया गया है ताकि वहां लोग ना जाए जो अच्छे घाट है उसमें दीघा के सारे घाट काफी बेहतर हैं। जेपी सेतु के दोनों तरफ कई सारे बड़े घाट है लोग कलेक्ट्रेट घाट जा सकते हैं गाय घाट और भद्र घाट जा सकते हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks