Khagaria News: खगड़िया जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र में स्थित एक तालाब में एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है।मोहम्मद हुसैन, जिनके पिता का नाम मोहम्मद फिरोज आलम है, मड़ैया में अपने नानी घर में रहते थे। 8 वर्षीय हुसैन अपने नाना मोहम्मद सुभान के पास अपने नानी घर के निकट स्थित बथान पर गया था, जहां वह अन्य दो बच्चों के साथ गायों को रखने की जगह पर खेल रहा था। बथान के पास एक मछली पालन का तालाब था, जिसमें एक छोटी नाव भी थी।
तीनों बच्चे वहां खेलने लगे, और मोहम्मद हुसैन ने नाव पर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक बच्चे ने नाव में बंधी रस्सी को खोल दिया, जिससे नाव किनारे से दूर चली गई और असंतुलित होकर डूब गई। इस घटना के परिणामस्वरूप मोहम्मद हुसैन की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। परिजनों का हाल अत्यंत दुखद है।
बचपन से ही मैंने मोहम्मद हुसैन को मड़ैया में रखा था। मोहम्मद हुसैन का निवास खगड़िया के कुट्टूपुर में है। मड़ैया के थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमित की रिपोर्ट