Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में कॉलेज के निदेशक से छिनतई हुई है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक के निकट ठाकुर नर्सिंग होम के पास हुई। कुछ अज्ञात युवकों ने सड़क पर कार सवार से कहा कि उनके कार के इंजन से तेल गिर रहा है। जैसे ही चालक और उनके परिवार के सदस्य कार से बाहर निकले, बदमाशों ने कार की सीट पर रखे पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए।
पीड़ित की पहचान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार के ससुर राजीव कुमार पांडे के रूप में हुई है। पीड़ित नर्सिंग, पैरा मेडिकल और कई कॉलेजों के निदेशक हैं, साथ ही एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल भी हैं। इस मामले में अज्ञात स्नैचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
राजीव पांडेय अपनी पत्नी, बेटे और ड्राइवर के साथ फकुली की ओर जा रहे थे। फकुली में उनके मेडिकल कॉलेज की छत का निर्माण कार्य चल रहा था। इस कार्य में लगे श्रमिकों को भुगतान करने के लिए वे 95000 रुपये नकद लेकर जा रहे थे। उनके इन्नोवा कार में एक बैग रखा था, जिसमें रुपये के साथ उनके बेटे ने तीन सोने की अंगूठियाँ भी रखी थीं। राजीव पांडेय ने बताया कि जब वे गाड़ी में थे, तभी रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपकी गाड़ी से तेल गिर रहा है। जैसे ही वे लोग तेल देखने के लिए गाड़ी से उतरे, स्नैचर ने दोनों बैग लेकर भाग निकला। पहले गाड़ी से उनका बेटा और ड्राइवर बाहर निकले। थोड़ी देर बाद, उन्हें और उनकी पत्नी को कार के अंदर बेचैनी महसूस हुई, इसलिए वे भी बाहर आ गए।