LATEST NEWS

ED raid in Bihar: करप्शन पर प्रहार...पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर ईडी का छापा, मचा हड़कंप

बिहार के पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। शनिवार को ईडी ने सुनील के तीन स्थानों पर छापे मारे, जिनमें पटना में एक और गया में दो स्थान शामिल हैं।

ED raids

ED raid in Bihar: बिहार में भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों के खिलाफ निरंतर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बोधगया के तथागत होटल में ईडी ने छापेमारी की। पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के तीन स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है, जिसमें पटना में एक और गया में दो स्थान शामिल हैं।

बिहार के पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। सुनील के तीन ठिकानों पर ईडी ने शनिवार को छापा मारा। पटना में एक और गया में दो जगहों पर छापेमारी की गई है। 

 लगभग दो घंटों से ईडी के अधिकारी बोधगया के तथागत होटल में जांच कर रहे हैं, जो सुनील कुमार या उनके किसी रिश्तेदार का बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों के पास अपने वाहन में दो बैग भी मौजूद हैं। इस होटल में कई विदेशी पर्यटक भी ठहरे हुए हैं।

रिपोर्ट- संतोष कुमार 

Editor's Picks