Bihar News: बिहार के एक आईएएस अधिकारी से मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एक बड़ी छापेमारी की. ईडी ने पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के पटना और गया में स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ईडी की यह छापेमारी आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में की गई है.
इंजीनियर सुनील कुमार पर कसे गए ईडी के शिकंजे में गया के तथागत होटल में तलाशी ली गई है. बताया जा रहा है कि यह होटल सुनील कुमार से जुड़े किसी रिश्तेदार का है. उनके निकटस्थ रिश्ते आईएएस संजीव हंस से बताए जाते हैं.
आईएएस अधिकारी संजीव हंस पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वे पटना के बेउर जेल में बंद हैं. मनी लांड्रिंग के इसी मामले में राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी गिरफ्तार किया गया था. वे भी फ़िलहाल जेल में हैं. पहले ही संजीव हंस की सात संपत्तियों को भी ईडी ने जब्त किया है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.
संजीव हंस को इसी वर्ष 18 अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब से वे लगातार न्यायिक हिरासत में हैं. इतना ही नहीं सजीव हंस के पत्नी से भी मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ हो चुकी है. वहीं राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी से भी ईडी ने पूछताछ की है.