Bihar News:दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज स्थित शिव मंदिर की संपत्ति पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत आने वाले इस मंदिर की चार विघा, एक कट्ठा, तीन घूर भूमि पर स्थानीय लोगों का आवागमन और निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।
मंदिर की सेवायत कमलमुखी देवी की उम्र बढ़ने के साथ अतिक्रमणकारी सक्रिय हो गए। उन्होंने मंदिर की भूमि पर बने मतरंजन पोखर को चारों ओर से घेर लिया। इससे स्थानीय निवासी धनंजय कुमार जैसे लोग अपनी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं। धनंजय बताते हैं कि जब उन्होंने अपनी जमीन पर मिट्टी डलवाना शुरू किया, तो अतिक्रमणकारियों ने उनसे मारपीट की और काम रोक दिया।
धनंजय का आरोप है कि अतिक्रमणकारी मंदिर के जीर्णोद्धार या अन्य बहाने बनाकर स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी संपत्ति बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की है और अतिक्रमणकारी जबरन कब्जा जमाए बैठे हैं।
इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर