बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

FATHER DIES ON DAUGHTER WEDDING- पिता की अर्थी के साथ उठी बेटी की डोली, बारातियों के स्वागत के लिए घर से बाहर निकले तो अज्ञात वाहन ने रौंदा

FATHER DIES ON DAUGHTER WEDDING - बेटी की शादी में पिता की बेटी की शादी में बारातियों का स्वागत करने के लिए घर के बाहर खड़े पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद घर से पहले बेटी की डोली और फिर पिता की अर्थी निकाली गई।

FATHER DIES ON DAUGHTER WEDDING- पिता की अर्थी के साथ उठी बेटी की डोली, बारातियों के स्वागत के लिए घर से बाहर निकले तो अज्ञात वाहन ने रौंदा
शादी वाले घर में दुल्हन के पिता की मौत- फोटो : NEWS4NATION

,

MOTIHARI - बेटी की शादी के दिन पिता की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार को युवती की शादी होनेवाली थी। बारात आनेवाली थी. बेटी को दुल्हन के रूप में विदा करने की खुशी लिए पिता बारातियों को देखने के लिए घर के बाहर पहुंचे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और शादी को पूरे रस्मों के साथ पूरा किया और दुल्हन को विदा किया। वहीं अब पिता की अर्थी निकालने की तैयारी है।

दरवाजे पर लगनेवाली थी बारात

मृत व्यक्ति की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित चैता पंचायत के हसनाबाद गांव के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले मनोज साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार चैता पंचायत के मनोज साह की पुत्री की शादी मंगलवार को तय थी. घर में शादी की तैयारियां हो चुकी थी. देर शाम के समय घर वाले बारात का इंतजार कर रहे थे. दूल्हा बारात लेकर आ रहा था. घर से कुछ दूरी पर बैंड बाजा के साथ बारात पहुंची थी और लड़की के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी. सब कुछ सही चल रहा था। 

बारात देखने बाहर आए थे दुल्हन के पिता

लड़की के पिता बारात देखने के लिए रोड पर आए थे तो वह एक अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृत मनोज साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने कराई शादी

इस घटना ने ग्रामीणों को दहला दिया। ग्रामीणों ने जल्दबाजी में लड़की की शादी करा दी। जिसके बाद बिना खाए पिए लड़की समेत पूरी बारात को वापस लौट गई।

Editor's Picks