Crime In Nalanda: सीएम के गृह जिले में पुलिस की उपस्थिति में मारपीट, बाइक से टकराने के बाद कार में तोड़फोड़, एक घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा
बाइक में टक्कर के बाद लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दिया गया। यहीं नहीं पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई। एक घंटा तक सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
                            
                                    सीएम के गृह जिले में  हाईवोल्टेज ड्रामा- फोटो : Reporter
                                
                    Crime In Nalanda: नालंदा के भैंसासुर टेलिफोन केंद्र के निकट एक कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान वहां हंगामा मच गया। हंगामे को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे दो वार्ड पार्षदों के साथ भीड़ ने हाथापाई की। बवाल की सूचना मिलने पर लहेरी और नगर थाना की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस की उपस्थिति में उग्र लोग कुछ बाइक सवारों की पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके बाद हंगामा समाप्त हुआ।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि कार की टक्कर बाइक से हुई, जिससे बाइक सवार घायल हुए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर कार को नुकसान पहुंचाया और हंगामा किया।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय