Crime In Gopalganj: गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में स्थित एक मिठाई दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के रतनचक गांव निवासी ब्रज किशोर चौहान के बेटे रोशन कुमार और कोईरौली गांव निवासी अशोक ठाकर के बेटे अजीत कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल रोशन कुमार पिछले दो वर्षों से मिठाई दुकान से कैश लेकर घर ले जाने का काम करता था। रोज की तरह जब वह दुकान पर पहुंचा, तभी अचानक बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दुकान के मैनेजर अजीत कुमार भी घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हथुआ रेफरल अस्पताल ले गई। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में सदर अस्पताल से भी उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। आरोप है कि मनीछापर गांव निवासी महेश पटेल का बेटा सागर पटेल ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।