Gaya Crime News : गया पुलिस ने 6 घंटे में अपहृत बच्चे को पलामू से सकुशल किया बरामद, चार अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

Gaya Crime News : गया पुलिस ने अपहरण के 6 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया है. वहीँ पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

Gaya Crime News : गया पुलिस ने 6 घंटे में अपहृत बच्चे को पला
अपहृत बच्चा बरामद - फोटो : manoj kumar

GAYA : गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 06 घंटे के अन्दर बिना फिरौती दिए पलामू (झारखंड) से अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया है। साथ ही घटना में प्रयोग किए गए अपाची मोटरसाईकिल के साथ घटना कारित करने में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में गया सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने शेरघाटी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला के द्वारा इमामगंज थाने में 8 दिसंबर 2024 को लिखित आवेदन दिया गया कि घर से कुछ ही दूरी पर एक आहर से मछली निकाला जा रहा था, जिसे देखने के लिए इनका पुत्र गया हुआ था। काफी देर हो जाने के बाद भी उनका पुत्र घर वापस नही लौटा। खोजबीन करने पर पता चला कि दो अज्ञात व्यक्ति इनके पुत्र को मोटरसाईकिल पर बैठाकर लेकर गए है।

इस संबंध में इमामगंज पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर कांड संख्या-325/24,धारा-317,/3(5) बी०एन०एस० अनुसंधान प्रारम्भ करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए अपहृत बालक के सकुशल बरामदगी एवं इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें इमामगंज थानाध्यक्ष सोहैल एवं इमामगंज थाना डायल 112 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया।

NIHER

उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने इमामगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीह में छापामारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मैंगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र अनुज कुमार के रूप में किया गया है। पकडाए अभियुक्त के पास से पुलिस ने की पैड मोबाइल फोन जप्त करते हुए पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इस घटना को कारित करने में शामिल मेरे अन्य साथी अपहरण बालक को अपने साथ झारखंड राज्य लेकर गए है। पुलिस ने पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा झारखंड राज्य के पलामु जिला अंतर्गत मनातु थाना क्षेत्र के ग्राम बिचकिला पदमा के पास एक नवनिर्मित मकान में पुलिस ने छापामारी कर तीन लड़के को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम फ्लेन्दा एघारा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र सौरभ कुमार एवं सुरेंद्र गंजू के पुत्र अवध कुमार के रूप में किया गया है। वहीं चौथे अभियुक्त की पहचान गया जिला अंतर्गत सोहैल थाना क्षेत्र के दूधमटिया गाँव निवासी संदीप कुमार के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में किया गया है।

Nsmch

पकड़ाए तीनों लड़कों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में सौरम कुमार के पास से तीन स्मार्ट मोबाईल फोन और अवध कुमार के पास से एक स्मार्ट मोबाईल फोन तथा पिन्टु कुमार के पास से पुलिस ने एक स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया है। उन्होंने आगे बताया कि तत्पश्चात नवनिर्मित मकान का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया तथा उक्त मकान से घटना में प्रयोग किए गए अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पकड़ाए सभी अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि इनलोगों ने फिरौती के लिए उक्त बालक का अपहरण किया था। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैं। इस घटना में गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

गया से मनोज की रिपोर्ट