HAJIPUR CRIME - वैशाली के टॉप-20 अपराधियों में शामिल अपराधी दोस्तों के साथ ले रहा था तीन मुहानी डैम का आनंद, पुलिस ने पकड़ लिया

HAJIPUR CRIME - वैशाली के टॉप-20 अपराधियों में शामिल अपराधी

HAJIPUR - महनार थाना की पुलिस ने वैशाली जिले के टॉप 20 में शामिल लूट आर्म्स एक्ट के कई कांडों में एक अपराधी  समेत तीन को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने दी। 

एसपी ने बताया कि वैशाली जिला के टॉप-20 अपराधियों में शामिल व लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांडों में वांछित जयप्रकाश कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था।उक्त गठित टीम के द्वारा जयप्रकाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त जयप्रकाश कुमार अपने दोस्तों के साथ हसनपुर तीन मुहानी बांध के किनारे बैठे हुए हैं। 

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु महनार थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचा गया, तभी पुलिस वाहन को देख कर तीनों भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकडाये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम जयप्रकाश कुमार जय कुमार एवं अंकित कुमार बताया। 

Nsmch
NIHER

पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी के क्रम में जयप्रकाश कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं जय कुमार के पास से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामद देसी कट्टा एवं कारतुस के बारे में पूछे जाने पर इनके द्वारा बताया गया कि हमलोग मेला के अवसर पर लोगों से छिनतई करने के उदेश्य से एकत्रित हुए थे। 

इस संदर्भ में महनार थाना आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराध कमी जयपुर आकाश कुमार आधा दर्जन कांडों में वांछित है।

REPORT - RISHAV KUMAR