HAJIPUR - वैशाली जिला के रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर नदी किनारे बीते दिनों मिले एक बच्चा के शव की पहचान रूस्तमपुर निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है। मृतक बच्चे के मां की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित रूस्तमपुर पंचायत के हेमतपुर निवासी लाला राय के पुत्र भूललु राय से पुलिस पूछताछ के पश्चात आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतक बच्चे की मां ने भूललु राय पर बच्चे की हत्या कर गंगा नदी में शव फेंकने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की सुबह बहरामपुर गंगा नदी किनारे एक 6 वर्षीय बच्चा का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया।
इंटरनेट मीडिया पर बच्चे की तस्वीर देखकर बच्चों की मां रुस्तमपुर निवासी मंटू महतों ज्योति कुमारी रुस्तमपुर थाने पर गयी। ज्योति ने अपने बच्चे की हत्या कर शव फेंकने का आरोप भूललु राय पर लगाया है। बताया गया कि ज्योति देवी के पति मंटू महतो पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र से शराब के मामले में जेल में बंद हैं।
इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों की मां ज्योति देवी एवं भूललु राय के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर भूललु ज्योति से शादी का दबाव बना रहा था। ज्योति देवी फिलहाल अपने बच्चों के साथ पटना जिले के सबलपुर में किराए के मकान में रहती थी। पड़ोसी के साथ वह राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद में छठ पूजा के दौरान आई थी। छठ पूजा सुबह में अर्ध देने ज्योति सैदाबाद जेटली घाट पहुंची।
इसी दौरान भूललु राय ने सौरभ कुमार को सैदाबाद से अपने साथ उठाकर सबलपुर ले गया। और उसकी मां को फोन करके बोला कि सबलपुर आओ तो बच्चे को दे देंगे। इसी बीच शादी करने का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर पुत्र की हत्या की धमकी देने लगा। इसी बीच सौरव का शव शनिवार की सुबह बहरामपुर घाट किनारे मिला।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि बहरामपुर में मिले बच्चा के शव की पहचान हो गई है। मृतक बच्चे की मां ने भूललु राय पर बच्चा की हत्या करने का आरोप लगाया। आरोपित को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्वजन को सोमवार को बच्चा का शव सौंप दिया जाएगा।
REPORT - RISAV KUMAR