HAJIPUR – वैशाली जिले के सदर थाने की पुलिस ने देसी कट्टे, कारतूस और स्मैक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। हालांकि बदमाश के दो साथी वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई गोलीकांड में शामिल रहा था। मामले में पुलिस उसके दोनों साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मलमला चौर स्थित पुलिया के पास व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में है। जो कुछ अवैध सामान लिए काफी देर से खड़ा है। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो तीनों व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिससे भागते हुए एक बदमाश अमित कुमार उर्फ राइफल को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा।
पकड़े गए व्यक्ति के तलाशी के क्रम में कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस व पैकेट से एक जिंदा कारतूस एवं बैग की तलाशी में 300 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। जब पकड़े गए बदमाश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने औद्योगिक थाना अंतर्गत राजपूत नगर में सड़क किनारे बैठे किशोर को गोली मारकर घायल करने मामले में शामिल होने की बात कबूल की।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मलमला चौर के पुलिया के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। उक्त सूचना पर सदर थाने की पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देख तीनों भागने लगे भागते हुए एक सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर में सड़क किनारे बैठे किशोर को गोली मार कर घायल करने मामले में अपनी संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।
REPORT - RISHAV KUMAR