बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar crime - होमगार्ड पिता के अवैध संबंधों से हो रही थी बदनामी, बेटे ने मना किया तो नहीं माने, गुस्से में कर दी पिता की हत्या

Bihar crime - पिता के अवैध संबंधों के कारण हो रही बदनामी से परेशान बेटे ने बड़ा फैसला लिया और पिता की हत्या कर दी। बताया गया कि मृतक होमगार्ड था। जिसका गांव की किसी महिला से चक्कर था, जिससे परिवार के लोग भी परेशान थे।

Bihar crime - होमगार्ड पिता के अवैध संबंधों से हो रही थी बदनामी, बेटे ने मना किया तो नहीं माने, गुस्से में कर दी पिता की हत्या

MOTIHARI - मोतिहारी में होमगार्ड पिता ने पुत्र को मारा थप्पड़ तो कलयुगी पुत्र ने पिता को लोढ़ा से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता के शव को उसने कमरे में छिपा दिया। हालांकि जब उसे लगा कि वह इसमें बुरी तरह से फंस सकता है तो खुद ही पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया। 

घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशुनपुरा गांव की बतायी जा रही है। जहां रहनेवाला मुश्ताक अंसारी होमगार्ड में काम करता था। बताया गया कि उसका गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। जिसको लेकर गांव में परिवार की बदनामी हो रही थी। पिता की हरकतों से परेशान बेटा गुड्डू उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था कि वह ऐसा नहीं करें। लेकिन होमगार्ड पिता ने उसकी बात मानने से मना कर दिया। जिसके बाद उनमें बहस शुरू हो गई और पिता ने गुड्डू को थप्पड़ मार दिया।

जिससे गुड्डू भी अपना आपा खो बैठा और पास में रखे लोढ़े से पिता को मारना शुरू कर दिया। वह उन्हें तब तक मारता रहा जब तक मौत नहीं हुई। बाद में शव को उसने घर में छिपा दिया। शाम होने पर 112 को फोन कर पुलिस को बुलाया।सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी सहित हरसिद्धि थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद किया।

शव बरामद के बाद पुलिस पूछ ताछ में पुत्र गुड्डू ने स्वीकार किया कि उसके पिता की अबैध संबंध था ।जिसको लेकर डांटने पर एक थप्पड़ मारे उसके बाद वह लोढ़ा से कूचकर उनकी हत्या कर दिया।पुलिस हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है ।

रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा

Editor's Picks