Bihar Teacher News: सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मझौल पश्चिम में एक गंभीर घटना सामने आई है। विद्यालय के सहायक शिक्षक मोहम्मद वासीद के साथ प्रधानाध्यापिका अनवरी खातून के पति ने कथित तौर पर मारपीट की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो की न्यूज4नेशन पुष्टि नहीं करता है।
पीड़ित शिक्षक मोहम्मद वासीद ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापिका ने उनसे 2024 के बचे हुए छुट्टी आवेदन को फर्जी तरीके से स्वीकृत करने के लिए कहा था। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद प्रधानाध्यापिका के पति विद्यालय आए और उनके साथ मारपीट की। वासीद ने यह भी कहा कि वे दोनों अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं और प्रधानाध्यापिका के पति उन्हें लगातार परेशान करते हैं।
इस घटना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि पीड़ित शिक्षक ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर