Bihar News : भाजपा का झंडा लगी गाड़ी से आए बदमाशों ने बिहार के सुपौल में दो लोगों पर फायरिंग की. इसमें एक महिला के कमर के पास गोली लगी. बदमाशों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. गोलीबारी की यह घटना जदिया थाना क्षेत्र के लबढी गुड़िया गांव में हुई.
जिस शख्स ने गोलियां दागी हैं उस पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगा था. इसी को लेकर घायल महिला ममता के पति विकास से राजेश की रंजिश हुई थी. बताया जाता है कि आरोपी ने जिस युवती के साथ छेड़खानी की थी वह विकास की भांजी थी.इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था और अब राजेश ने जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी.
वहीं घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा का झंडा लगी गाड़ी को बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि जब विकास ने अपनी भांजी के साथ राजेश द्वारा की गई छेड़खानी का विरोध किया तो यह मामला पंचायत से थाने तक गया. लेकिन उस दौरान भी राजेश ने जान से मारने की धमकी दी थी. इस बीच इसी सप्ताह राजेश ने मोटर साइकिल से विकास को टक्कर मार दी. वहीं अब उस पर गोलियां बरसा दी.
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के सभी कारणों को लेकर पुलिस की जाँच पड़ताल भी जारी है. इसके बाद दोनों के बीच के विवाद का खुलासा होगा.
पुलिस के अनुसार जिस शख्स ने गोली चलाई है उसकी पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. घायल महिला ममता के पति विकास से राजेश की पुरानी रंजिश थी और इसी में उसने गोलियां दाग दी.