बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व मुखिया पर किया कातिलाना हमला, तलवार से काट दिया हाथ

जमुई जिले में पूर्व मुखिया पर अज्ञात हमलावरों ने तलवार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पूर्व मुखिया को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

jamui
पूर्व मुखिया पर कातिलाना हमला- फोटो : Reporter

Crime In Jamui: नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व मुखिया पर किया कातिलाना हमला, तलवार से काट दिया हाथ

Crime In Jamui: जमुई जिले के मुड़वारो गांव में गुरुवार शाम को पूर्व मुखिया बमबम पंडित पर घात लगाकर हमला किया गया। हमलावरों ने तलवार से उनके सिर, कंधा और हाथ पर कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।परिजनों के अनुसार आरोपियों की पहचान मुड़वरो गांव निवासी शाहिद और अरमान के रूप में हुई है। 

बताया जाता है कि पूर्व मुखिया बमबम पंडित गांव के ही जैनुल मियां के घर पर बैठे हुए थे। जिसके बाद वह अपने घर जाने के लिए थोड़ी ही दूर गए थे की पहले से घात लगाए शाहिद और अरमान द्वारा ताबड़तोड़ तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे बमबम पंडित बुरी तरह से घायल हो गए। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों युवक फरार हो गए। फिलहाल बमबम पंडित की हालत नाजुक बनी हुई है वे कुछ बताने में असमर्थ हैं जिस वजह से घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट- सुमित कुमार सिंह

Editor's Picks