बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

5 family members murdered: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या, पति-पत्नी और तीन बेटियों का बंद घर में शव देख पुलिस के भी उड़े होश, जानिए क्या है पूरा मामला

5 family members murdered : मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों का शव चादर और बोरियों में मिले हैं।

मेरठ हत्या
5 family members murdered- फोटो : प्रतिकात्मक

5 family members murdered: यूपी के मेरठ से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपराधियों ने बेरहमी से एक ही परिवार के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वाले में पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। एक साथ 5 लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस में मामले में जांच कर रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके से सोहेल गार्ड का है। पुलिस ने गुरुवार को पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे हुए मिले, जबकि तीनों बेटियों के शव बोरियों में बंद करके बेड के बॉक्स में छिपा दिए गए थे।

हत्या का तरीका और स्थिति

बताया जा रहा है कि सभी के सिर पर गहरी चोट और गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए। घर का मुख्य दरवाजा में बाहर से ताले में बंद था। वहीं कमरे में खून फैला हुआ था, लेकिन दुर्गंध नहीं थी, जिससे अनुमान लगाया गया कि हत्याएं हाल ही में हुई हैं। पति पत्नी का शव चादर में लिपटा मिला तो वहीं बच्चियों के शव बोरियों में बंद थे और बेड के बॉक्स में छिपाए गए थे।

मरने वालों की पहचान

मृतकों में पति मोईन, पत्नी आसमा, और तीन बेटियां—अफ्सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) शामिल हैं।

मामला कैसे सामने आया?

जानकारी अनुसार अब  मोईन का भाई सलीम जब घर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजे पर ताला बंद मिला। सलीम ने बताया, "मैं अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास दिखाने के बाद भाई के घर गया। काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर गया, तो खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े थे।" बताया जा रहा है कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों का बुधवार रात से ही मृतक के परिवार के लोगों ता किसी से संपर्क में नहीं थे।

मोईन की पारिवारिक पृष्ठभूमि

मोईन मिस्त्री का काम करता था और किराए के मकान में रहता था। आसमा मोईन की तीसरी पत्नी थी। मोईन की पहली पत्नी जफरा की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। दूसरी पत्नी नारा से तलाक हो चुका था। आसमा पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने मोईन से शादी की और तीन बेटियां हुईं। मोईन के परिवार का किसी से सीधा विवाद नहीं था, लेकिन उनकी छोटी बच्चियों की तबीयत खराब रहती थी।

पुलिस जांच के मुख्य बिंदु

पुलिस ने हत्या के चार संभावित एंगल पर जांच शुरू की है- पहला परिवार का जानकार: ऐसा व्यक्ति, जिसका घर में आना-जाना था। दूसरा नशीला पदार्थ- परिवार को खाने में नशीली चीज देकर बेहोश किया गया और फिर हत्या की गई। तीसरा साजिश- हत्याकांड में 2-3 लोगों के शामिल होने और कई घंटों तक घर में रहने का शक। चौथा जादू-टोना- जादू-टोना या अन्य अंधविश्वास के कारण हत्या। इस सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। 

पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोईन के भाई को हिरासत में लिया गया है, जिस पर हत्या का शक है। वहीं एक झोलाछाप डॉक्टर भी जांच के दायरे में है, जिससे मोईन ने हाल ही में दवाइयां खरीदी थीं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पड़ोसियों और रिश्तेदारों का बयान

पड़ोसी मोहम्मद वसीम ने बताया, "मोईन का परिवार सीधा-सादा था। वह पहले मवाना और रुड़की में रहता था और डेढ़ महीने पहले यहां आया था।" मोईन की भतीजी तरन्नुम ने कहा, "कल रात 9 बजे चाचा से हमारी बात हुई थी। सबकुछ सामान्य था। सुबह दरवाजे पर ताला लगा मिला।"

एसएसपी का बयान

एसएसपी विपिन टाडा ने कहा, "सभी के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। यह घटना रंजिश का नतीजा लगती है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा।" पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

Editor's Picks