Bihar News: अवैध संबंध की आशंका पर पति ने पत्नी के साथ कर डाला कांड, हुई गिरफ्तारी तो खुले चौकाने वाले राज

मुंगेर मे बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा हटिया के पीछे नवंबर महीने में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. जिसकी हत्या कर वहां फेंक दिया गया था. जब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया मृतका के पुत्र व गांव वालों के पैर तले से जमीन ही खिसक गयी.

bihar News
पति बना पत्नी का हत्यारा- फोटो : Reporter

Bihar News: मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना में, एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 24 नवंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा हटिया के पास एक महिला का शव मिला था। मृतका की पहचान 40 वर्षीय उमा देवी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसकी हत्या ईंट से कुचलकर की गई थी।

मृतका के पुत्र ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि, पुलिस की गहन जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच के दौरान पुलिस का ध्यान मृतका के पति शंकर रजक पर गया। पूछताछ में शंकर रजक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Nsmch
NIHER

शंकर रजक ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी को महदेवा हटिया के पास एकांत जगह पर ले जाकर पहले उस पर हमला किया और फिर ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद कर ली है। आरोपी शंकर रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।