MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में शिक्षक के साथ कुछ बदमाशों द्वारा बदतमीज़ी किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया। जिसमें कई पुलिस कर्मी के घायल होने की बात सामने आई है। वही मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए दो आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ स्कूल का है। जहाँ आज दोपहर कुछ युवक स्कूल में पहुंच गए और स्कूल के शिक्षक के साथ बदतमीजी करने लगे। जिसके बाद मामले की सुचना शिक्षकों द्वारा मुसहरी थाना की पुलिस को दिया गया। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस और शिक्षकों के साथ बदसलूकी करने वाले युवक को पकड़ा। इसी बीच दोनों युवक और कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो पुलिस का हथियार भी उपद्रवियों द्वारा छीनने की कोशिश की गई। वही उपद्रवी लोगों द्वारा किए गए हमले में चार पुलिस कर्मी आंशिक रूप से ज़ख्मी हो गए।
हालाँकि पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया और अब उनसे पूछताछ कर बाकी उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। वही मामले में एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ स्कूल में कुछ युवकों द्वारा स्कूल शिक्षक के साथ बदतमीजी किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुसहरी थाना की पुलिस को मिली थी। वही मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया है। जिसमें चार पुलिस कर्मी आंशिक रूप से ज़ख्मी हो गए हैं। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट