LATEST NEWS

Accident In Patna: मौकामा में सड़क हादसे में महिला की मौत, लोगों का पूटा गुस्सा, रोड किया जाम

पटना में सड़क दुर्घटना में कमी आती नहीं दिख रही है। आए दिन कई लोग वाहनों की जद में आकर काल कवलित हो रहे हैं।

 accident in Maukama
सड़क हादसे में महिला की मौत- फोटो : Reporter

Accident In Patna:बिहार में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। कुहासे के कारण इसमें वृद्धि हुई है।  मोकामा और पंडारक की सीमा पर समसीपुर में सड़क हादसे में जख्मी महिला यशोदा देवी की हुई मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी बाइक सवार की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर दो घंटे तक सड़क जाम कर खूब बवाल काटा।उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम बाइक के धक्के से यशोदा देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी थी।इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

जख्मी महिला की मौत के बाद समसीपुर में लोगों ने नेशनल हाईवे-31 को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया।सड़क जाम में महिलाएं भी शामिल रही।मौके पर सीओ रंजन कुमार बैठा और पुलिस कैंप कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट- विकाश कुमार

Editor's Picks