LATEST NEWS

कुरियर पार्सल का झांसा साइबर ठगों ने युवती का फोन किया हैक आधे घंटे में किया लाखों रुपए गायब

कुरियर पार्सल आने का झांसा देकर युवती से लाखों रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बताया गया कि ठगों ने इस दौरान युवती का फोन हैक कर लिया और आधे घंटे तक अपने कब्जे में रखा। इस दौरान युवती परेशान रही।

कुरियर पार्सल का झांसा साइबर ठगों ने युवती का फोन किया हैक आधे घंटे में किया लाखों रुपए गायब
युवती से साइबर ठगों ने हड़पे डेढ़ लाख रुपए।- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - पटना में साइबर ठगी का आतंक जारी है। एक तरफ साइबर ठगों पर लगाम लगाने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके साइबर फ्रॉड लगातार नए नए ट्रिक का इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 में रहने वाली गृहणी मंजू सिन्हा को साइबर अपराधियों ने अपना जाल बिछा ठगी कर लगभग डेढ़ लाख का चुना लगा दिया है।

पीड़िता मंजू सिन्हा की माने तो सोमवार को एक अंजान नंबर 9346...21 नंबर से कॉल आया। जिसने कुरियर के करिए समान आने की जानकारी देते हुए पे फोन पर 2 रुपए भेजने को कहा। रुपए नहीं भेजने पर कुरियर को कैंसिल कर दिए जाने की बात कहने लगा । पीड़िता मंजू सिंहा ने कहा कि फोन कॉल काटने के बाद उक्त नंबर से वाट्सअप कॉल किया जिसके बाद साइबर ठगो ने पीड़िता का मोबाइल हैक कर लिया । पीड़िता कुछ समझ पाती तबतक उसके मोबाइल का पूरा कमांड साइबर ठगो के हाथ में था ।

फोन हैक कर निकाले डेढ़ लाख रुपए

पीड़िता ने बताया कि लगभग आधा घंटा उसके मोबाइल को साइबर फ्रॉड अज्ञात अपराधी ने हैक कर रखा जिस दरम्यान पीड़िता के दो बैंक सेंट्रल बैंक से 99 हजार 999 रुपए और एसबीआई शाखा के खाता से 44 हजार  444 रुपए उड़ा लिए।जिसका पता पीड़िता ने बैंक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल की है । फिलहाल पीड़िता के दो अकाउंट से लगभग डेढ़ लाख रुपए की ठगी साइबर ठगों ने कर ली है जिसके बाद पीड़िता मंजू सिन्हा ने पटना साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks