बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

4 truck lottery ticket Seized In Bihar: अवैध लॉटरी के कारोबार के खुलासे से हड़कंप, STF ने 3 घरों में छापेमारी कर 6 लोगों को दबोचा

एसटीएफ, डीआईयू और रोहतास पुलिस की एक संयुक्त टीम ने अवैध लॉटरी के कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 6 व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

Illegal lottery business exposed
अवैध लॉटरी के कारोबार का खुलासा- फोटो : Social Media

4 truck lottery ticket Seized In Bihar: बिहार में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से औरंगाबाद और रोहतास जिलों में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अवैध लॉटरी के टिकट बरामद किए हैं। औरंगाबाद और रोहतास के डेहरी तथा चेनारी क्षेत्रों में अवैध लॉटरी के कारोबारियों के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की गई। एसटीएफ की टीम और संबंधित जिलों की पुलिस ने मिलकर मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल से लगभग 4 ट्रक लॉटरी के टिकट बरामद किए गए। ये सभी टिकट मिल के गोदाम में छिपाकर रखे गए थे, और इनका वितरण आसपास के कई जिलों में किया जाता था।

 मिल पवन झुनझुनवाला के बारे में बताया जा रहा है। वह इस लॉटरी रैकेट के प्रमुख संचालकों में से एक हैं। वर्तमान में उनकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, इस दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूरे अवैध नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। सासाराम के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं। मामले की गहन जांच अभी जारी है।

डेहरी के पूजा मिक्सिंग लैब के संचालक राजेश गुप्ता, जिन्हें राजेश अग्रवाल के नाम से भी जाना जाता है, के आवास पर छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट, एक बंद आलमीरा और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया है। राजेश इस रैकेट के प्रमुख संचालकों में से एक है और वह फरार है। यह छापेमारी थाना क्षेत्र में चार घंटे से अधिक समय तक विभिन्न स्थानों पर चलती रही। इन स्थानों से लॉटरी टिकट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कई उपकरण बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में लॉटरी की सेटिंग या परिणाम निकालने से संबंधित कई सबूत प्राप्त हुए हैं।

यह कार्रवाई अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी जीत है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

Editor's Picks