SAHARSA : जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के कानोवा वार्ड नंबर 12 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला 70 वर्षीय कामो देवी थीं, जो ढो़ढर मंडल की पत्नी थीं। घटना जमीन खरीदने के दौरान हुई, जिसमें पीड़ित परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए।
परिजनों के अनुसार, जमीन खरीदने के लिए 8 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन ना तो जमीन मिली और मारपीट में उनकी मां की जान भी चली गई। घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे परिजनों में मायूसी हैं।
उधर आज कामों देवी की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल लाया गया। मृतिका के दोनों बेटे पुलिस संरक्षण में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे और न्याय की मांग की। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय की गुहार लगाई है।
सहरसा से दिवाकर की रिपोर्ट