Gang of Addicts Active in Samastipur: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक हृदय विदारक घटना हुई है। नई दिल्ली से आ रही ट्रेन से उतरे एक दंपति को बेहोशी की हालत में पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे की मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर दंपति को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दंपति की पहचान
बेहोश मिले दंपति की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के तभका वार्ड 12 निवासी गणेश पासवान और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। उनके साथ दो बच्चे भी थे।सूत्रों के अनुसार, दंपति प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पास टिकट काउंटर के समीप सो रहे थे। तभी लोगों ने देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा है। इस पर उन्होंने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया।
नशाखोरी का शक
यह संभावना जताई जा रही है कि दंपति को नशा खिलाया गया है। घटनास्थल से दंपति का कुछ सामान भी गायब है, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच झगड़ा भी हुआ था।
पुलिस जांच
रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दंपति को नशा कैसे दिया गया और कौन इसके पीछे है। बहरहाल दंपति की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण