Crime In Vaishali: वैशाली में अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर नहीं आ रहे हैं। अपराधियों ने दिन दहाड़े चार साल के मासुम का अपहरण कर लिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह घटना वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के बभनटोली गांव में हुई।
अपहरण के बाद बच्चे की मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने स्थानीय थाना और डीआईयू की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, चार वर्षीय सूर्यांश अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था, जबकि उसकी मां खेत में काम कर रही थी।
इसी दौरान, एक व्यक्ति बाइक पर आया और बच्चे को संतोष के घर दिखाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद से बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। बच्चे की मां ने बताया कि घटना की जानकारी उसकी बड़ी बहन ने फोन पर दी।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार